मिताली राज – टी20 इंटरनैशनल में 2000 रन पूरे करने वाली पहली...

मिताली राज – टी20 इंटरनैशनल में 2000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

SHARE

महिला बल्लेबाज मिताली राज ने टी-20 इंटरनेशनल मैच में 2000 रन बना कर रच दिया इतिहास। मिताली राज ऐसा करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गईं हैं।

मिताली राज, जोधपुर से हैं और 35 साल की हैं। महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच के दौरान मिताली राज ने 2000 रन बनाकर देश का नाम ऊंचा कर दिखाया है।

मिताली राज टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला भी है। मिताली राज का जन्म 3 दिसम्बर 1982 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था। मिताली राज ने ‘भरतनाट्यम’ की ट्रेंनिग भी ली है। मिताली राज की माँ लीला राज एक अधिकारी थी और पिता धीरज राज डोराई राज बैंक में नौकरी करने से पहले एयर फोर्स में थे।

मिताली राज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली बार 1999 में भाग लिया था। मिताली ने ‘महिला विश्व कप 2005’ में भारतीय महिला टीम की कप्तानी भी की थी।

मिताली की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर मिताली को मुबारकबाद दी।

देखिये किस तरह सोशल मीडिया पर मिताली को दी गई मुबारकबाद