पढ़ाई के साथ इन बातों पर दें ध्यान बच्चा होगा समझदार

पढ़ाई के साथ इन बातों पर दें ध्यान बच्चा होगा समझदार

SHARE
Sesame Street India Exchange
वक्त के साथ काफी कुछ बदल रहा है, ट्रेंड, फैशन, रहने का तरीका सब कुछ धीरे-धीरे बदल रहा है। तेजी से बदलते वक्त के साथ अक्सर मां एक ये बात परेशान करती हैं कि अपने बच्चों को इस बदलाव के लिए कैसे तैयार किया जाए। ताकि इस भागती-दौड़ती जिंदगी में उनका बच्चा पीछे ना रह जाए, ज्यादातर पेरेंट्स बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए पढाई पर जोर देते हैं। पर पढाई के अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जो आपके बच्चे को समझदार और काबिल बनात है। इसके लिए जरूरी है बच्चों की परवरिश के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखने की।
1. स्कूल की किताबों के अलावा, बच्चों को स्टोरी, हिस्ट्री की किताबे पढ़ने की आदत डालें, इस तरह की किताब पढ़ने से आपके बच्चों का दिमाग क्रिएटिव बनता है।
2. वर्किंग पेरेंट्स ज्यादातर अपने बच्चों को इनडोर गेम्स में बांधकर रखते हैं। इंडोर गेम्स ज्यादा खेलने से आपके बच्चे के विकास पर असर पड़ता है। जितना हो सके बच्चों को आउटडोर गेम्स खेलने पर जोर दें। आउटडोर गेम्स खेलने से बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनता है।
3. बच्चे वही करते या सोचते हैं जो उनके माता-पिता करते हैं, इसलिए अपने बच्चों के सामने झगड़ा करने से बचे। जितना हो सके घर में खुशहाली का मौहाल रखें ताकि बच्चों को मानसिक विकास बेहतर हो सके।
4. घर के छोटे-छोटे से कामों में बच्चों की मदद जरूर लें, ताकि कुछ वक्त बाद वो सारे काम खुद कर सकें। ऐसा करने से आपके बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है, जिससे उनमें समझ आती है।