अपने बच्चों की स्किन को दे केमिकल फ्री टच

अपने बच्चों की स्किन को दे केमिकल फ्री टच

SHARE
अपने बच्चों की स्किन को दे केमिकल फ्री टच
Photo: Henley Design Studio
हमारे बच्चे हम सभी को कितने प्यारे होते हैं। मुझे लगता है इसे बताने की मुझे ज़रूरत नहीं है। अपने बच्चों के लिए एक छोटी से छोटी चीज़ खरीदते वक़्त हम सभी बहुत सावधानी से काम लेते हैं। कही हमारी एक गलती से बच्चे को कोई नुक्सान न पहुंचे।
अभी कुछ दिन पहले मैंने Amanshi Skincare का हर्बल, प्योर ग्लिसरीन बेबी सोप खरीदा। कभी पसीना तो कभी एक्स्ट्रा ड्राईनस की वजह से कई बार कुछ बच्चों को को इचिंग की शिकायत रहती है। कई बच्चो को ज़्यादा पसीना आने की वजह से फंगल इन्फेक्शन का भी डर बना रहता है।
इसी वजह से डॉक्टर्स भी ज़्यादातर बच्चों के लिए माइल्ड सोप, प्योर ग्लिसरीन सोप इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। अगर आपके बच्चे की स्किन एक्स्ट्रा सेंसिटिव है और आप हर फेमस बेबी सोप ब्रैंड करने के बाद भी सैटिस्फाई / संतुष्ट नहीं हैं तो आप भी अमानशी का हर्बल बेबी सोप इस्तेमाल करके देख सकती हैं।

Glycerine soaps for kids #amanshi #skinfood

A post shared by Amanshi Skincare (@amanshi_skincare) on

इस सोप में किसी तरह के हार्ड केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया है। ये एक प्योर ग्लिसरीन सोप है जिसमे रोज एस्सेंस और फ्रूट कलर का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से बच्चों की स्किन को किसी तरह का नुक्सान नहीं पहुँचता।
मैं अमानशी हर्बल बेबी सोप इस्तेमाल से खुश हूँ। मेरे बेबी को पसीने की वजह से जो इचिंग की परेशानी थी। उससे उसको छुटकारा मिल गया है।थैंक यू अमानशी