राजस्थान के डूंगरपुर शहर में रोटी बैंक की शुरुआत

राजस्थान के डूंगरपुर शहर में रोटी बैंक की शुरुआत

SHARE

हमारे बड़ो ने हमेशा ही हमें सिखाया है कि किसी गरीब और भूखे को निवाला खिलाना सबसे पुण्य का काम होता है। आज बड़े बड़े शहरों में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो ज़रूरत मंद लोगों को पेट भर खाना खिलाने का काम कर रही है। ये संस्थाएं रोटी बैंक के तर्ज पर काम करती हैं।

हाल ही में राजस्थान के डूंगरपुर शहर में रोटी बैंक की शुरुआत की गई है। यहाँ के नगर परिषद् के सभापति और डूंगरपुर के सिंघम कहे जाने वाले के.के. गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मिलकर रोटी बैंक के नाम से एक और सकारात्मक काम को अंजाम दिया है ।

रोटी बैंक संस्था जरूरतमंद लोगों के लिए एक नायब तोहफा है। इस बैंक के ज़रिये एक ही दिन में 20 लाख रूपये इक्कठे भी किये गए। ताकि साल भर बिना रुके इस काम का संचालन किया जा सके।

के.के. गुप्ता ने बताया उनका यह प्रयास है कि राज्य में कोई भी गरीब भूखा न सोये और इसके लिए अन्नपूर्णा योजना द्वारा गरीबों के लिए रोटी की व्यवस्था की जा रही है।

किसी ने सच कहा है नेक काम करने के लिए सबसे ज़्यादा जिस चीज़ की ज़रूरत होती है, वो है नेक सोच। जिसमें के.के. गुप्ता बहुत धनी है।