शाही रेलगाड़ी पैलेस इन व्हील्स अपने नये रूप में पर्यटन सत्रा की...

शाही रेलगाड़ी पैलेस इन व्हील्स अपने नये रूप में पर्यटन सत्रा की पहली यात्रा पर

नई दिल्ली के सफदरजंग रेल्वे स्टेशन से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होगी

SHARE
Photo Courtesy - facebook / Palace on Wheels
विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी पैलेस इन व्हील्स अपने नये रूप में इस वर्ष के पर्यटन सत्रा की पहली यात्रा पर बुधवार को सांय नई दिल्ली के सफदरजंग रेल्वे स्टेशन से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होगी।

शाही रेलगाड़ी के महाप्रबंधक श्री प्रदीप बोहरा ने बताया कि यह ट्रेन अपनी एक सप्ताह के शाही सफर पर सितम्बर 2018 से अप्रैल 2019 तक नई दिल्ली से जयपुर, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर जोधपुर, भरतपुर, आगरा होती हुई पुनः नई दिल्ली पहुचेगी।

उन्होनें बताया कि ट्रेन का सितम्बर 2018 व अप्रैल 2019 माह का किराया रियायती दर पर 500 यू एस डॉलर प्रति यात्रा प्रति रात्रा रखा गया है, जबकि शेष माह में 650 यू एस डॉलर (भारतीय रू में लगभग 45 हजार रु ) प्रति यात्रा प्रति रात्रा  होगा। माह अक्टूबर 2018 से माह मार्च 2019 तक यह किराया डबल ओक्यूपेंसी में 650 यू एस डॉलर तथा सिंगल ऑक्योपेंसी में यह किराया 865 यू.एस.डॉलर प्रति यात्रा प्रति रात्रा होगा।

देखें इस शाही ट्रेन की कुछ वायरल तस्वीरें-