वुमन सेफ्टी

वुमन सेफ्टी

SHARE
महिला और उसकी सुरक्षा आज के समय में सबसे बड़ा और अहम मुद्दा है इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है। आज अनगिनत वुमन सेफ्टी मोबाइल ऍप्लिकेशन्स भी मौजूद हैं। पर कितनी महिलाओं को लगता है की इन ऍप्लिकेशन्स को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। ज़रूरत पड़ने पर क्या एक महिला को इतना मौका मिल पता है की वो मोबाइल को अनलॉक करे और फिर एप्लीकेशन ओपन करे और अलर्ट का बटन प्रेस कर सके। नहीं बिलकुल नहीं। महिलाओं के साथ होने वाले हादसे बताकर या टाइम बताकर नहीं होते हैं।
लेकिन आई वॉच (EYE WATCH) अब तक का सबसे ज्यादा आसानी से इस्तेमाल होने वाला वुमन सेफ्टी एप्लीकेशन है। आप आसानी से आई वॉच को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में इंस्टॉल कर सकती हैं। ये हैं खासियत इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने की।
1. सोचिये की आप अकेले हैं और कोई आपको परेशान कर रहा है ऐसे में आप बिना मोबाइल की स्क्रीन को टच किये सिर्फ अपने मोबाइल के वॉल्यूम बटन को चार बार प्रेस करके अपनों को अपनी सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी कर सकती हैं।
2. सोचिये की किसी अचानक आप को धक्का दे दिया आपको संभलने का भी मौका नहीं मिला और आपका फोन हाथ से निचे गिर गया। ऐसे में आपके फ़ोन के गिरते हैं अपने आप अलर्ट जारी होगा और आपके अपनों को इनफार्मेशन कॉल मिल जाएगी।
3. जैसे ही अलर्ट जारी होगा। उसी वक़्त ये एप्लीकेशन ऑटोमेटिक वॉइस रिकॉर्डिंग शुरू कर देती है जिससे वहां होने वाली हर आवाज़ रिकॉर्ड होनी शुरू हो जाती है।
4. आवाज रिकॉर्डिंग के अलावा इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन है।
5. इस एप्लीकेशन के एक अधिकारी ने हमें बताया की गुरुग्राम पुलिस इस एप्लीकेशन के साथ जुड़ चुकी है जिसकी वजह से गुडगाँव में अगर किसी महिला के साथ कोई हादसा होता है और उस उसके मोबाइल से अलर्ट जारी होने पर ऑटोमेटिकली पहली कॉल गुरुग्राम पुलिस के पास जाएगी।