होम डेकॉर – इस दीपावली घर को दे एक नया लुक

होम डेकॉर – इस दीपावली घर को दे एक नया लुक

SHARE
दीपावली का फेस्टिवल हम सभी के बहुत खास होता है। घर की साफ़ सफाई, घर का इंटीरियर, घर का लुक सभी कुछ बहुत मायने रखता है। दीपावली है तो मेहमान भी आएंगे। ऐसे में आप सब भी यही चाहती होंगी की इस दीपावली जो भी आपके घर आये, वो घर की डेकोरेशन देख कर दंग जाए।
घर को एक नया लुक देने के लिए आप घर की दीवारों पर अपनी पसंद के कलर करा सकती हैं। इसके अलावा घर के परदे, कुशन कवर में बदलाव लाकर घर को एक बेहतरीन लुक दे सकती है।
घर को कॉर्नर टेबल पर कोई शोपीस, ब्यूटीफुल टेबल क्लॉक, या वास रख कर उस कॉर्नर को एक नया लुक दे सकती हैं। ताकि आने वालों की नज़र से ये चूक न जाए।
Diwali shopping / home decor
Corner Table / Photo Courtesy : Freddy Parshu / Delhi Heart / New Delhi
क्योंकि दीपावली रौशनी का त्यौहार है तो आप भी कलरफुल लाइट्स,दीये और कैंडल्स का ज़रूर यूज़ करें। घर में मेहमान आइयें और घर का हर कोना कोना जब एरोमा की भीनी भीनी खुशबू से महक रहा तो इसे कहते हैं सोने पे सुहागा।

Celebrate Diwali with Festive Collection by #Episode

A post shared by citywomenmagazine.com (@citywomenmagazine) on

घर की दीवारों को आप वॉल आर्ट या पेंटिंग्स से डिजिटल पेंटिंग से एक ख़ास और अट्रेक्टिव लुक दे सकती हैं।
Pattachitra Painting / Photo Courtesy : Freddy Parshu / Delhi Heart / New Delhi
घर की दीवार और दरवाजों पर तोरण लगा कर उन्हें सजा सकती हैं। घर को थोड़ा लाइवली लुक देने के लिए आप कुछ इस तरह की वॉल हैंगिंग भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Diwali shopping / home decor
Bumboo Wall Hanging / Photo Courtesy : Freddy Parshu / Delhi Heart / New Delhi