पूल को बनाये अपना जिम

पूल को बनाये अपना जिम

SHARE
Photo Courtesy : Azhar Khan
Ashu Das
तनाव भरी जिन्दगी से दूर खुद को फिट रखने के लिए आप सभी क्या क्या नहीं ट्राय करते होंगे सैर भी और जिम में घंटों पसीने बहाना भी लेकिन आपने कभी वाटर वर्कआउट किया। अगर नहीं किया तो एक बार सोचिए जरुर।
वाटर वर्कआउट एक प्रकार का मेडिकल ट्रीटमेंट है जो आपकी पूरी बॉडी को हील करने के साथ मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है।
Photo Courtesy : Azhar Khan
Make the pool your gym
Photo Courtesy : Azhar Khan
क्योंकि हवा में एरोबिक एक्सरसाइज / वर्कआउट करते वक्त गलत दिशा में हाथ पैर जाने से चोट का खतरा रहता है लेकिन वाटर वर्कआउट उनके लिए बिल्कुल सुरक्षित है। दूसरा गुरुत्वाकर्षण बल की तरह पानी भी शरीर के भार के विपरीत काम करता है ऐसे में आप पानी अगर हाथो की मूवमेंट भी करते हैं तो आपकी पूरी अपर बॉडी का अच्छा वर्कआउट होगा।

 

Double tap if u 💕 #YamiGautam

A post shared by citywomenmagazine.com (@citywomenmagazine) on

क्या होता है वाटर वर्कआउट
पानी के अंदर किया जाने वाला व्यायाम वाटर वर्कआउट कहलाता है इसे एरो और अक्वा वर्कआउट भी कहते हैं।
अन्य व्यायाम के बदले वाटर वर्क वर्कआउट में ज्यादा कैलोरी बर्न होती हैं।
वाटर वर्कआउट में जोड़ो के दर्द से जुड़ी कई समस्या और गठिया में भी आराम मिलती है यह मांसपेशियों को ज्यादा लचीला और मजबूत बनती है।
पानी में एक घंटा वर्कआउट कर के आप 1600-1200 तक कैलोरी बर्न कर सकते हैं।
ये है तीन लेवल
घुटनों तक पानी
पैल्विक लेवल
चेस्ट लेवल
इस वर्कआउट को हमेशा किसी अच्छे एक्वा फिटनेस इंस्ट्रक्टर की देख रेख में ही करें।
पूल में ज़्यादा समय बिताने से त्वचा पर सनबर्न की समस्या हो सकती है। इसलिए पूल में जाने से 20 मिनट पहले कोई अच्छी सनस्क्रीन क्रीम लगा लें।