बाथ साल्ट्स के लाभ

बाथ साल्ट्स के लाभ

SHARE
holistic rose bath salt
Rose Bath Salt

स्ट्रेस भरी ज़िंदगी, अशांत दिमाग, ऐसे में क्या आपको भी लगता है कि आप अपने लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं ? क्या ज़िंदगी के स्ट्रेस और भागदौड़ का असर आपकी त्वचा पर भी दिखने लगा है ? इन सबके लिए हमारा जवाब है बाथ साल्ट्स का इस्तेमाल। जी हाँ बाथ साल्ट्स से नहाने के कई लाभ हैं। जिसके बारे में आपको बता रहीं है दिल्ली की जानी मानी लाइफ डिज़ाइनर दीपिका कपूर।

 

लाइफ डिज़ाइनर दीपिका कपूर

 

बाथ साल्ट्स यानि स्नान लवण के कई लाभ हैं जैसे :

बाथ साल्ट्स यानि स्नान लवण आपको एक ताज़गी भरे स्नान अनुभव देते हैं।

त्वचा को पैंपर करना, चिकना बनाना।

त्वचा को किसी भी तरह की एलर्जी से दूर रखना।

शरीर से नकारात्मक को दूर करना।

शरीर को आराम पहुँचाना।

दिमाग को शांत करना।

बाथ साल्ट्स के इस्तेमाल से आपके पैरों में वार्ट्स यानि मस्से नहीं होते।

सावधानी – बाथ साल्ट्स से नहाते वक़्त इस बात का ख्याल रखें की साल्ट मिले पानी से बाल न धोयें। इससे आपको बाल झड़ने की समस्या हो सकती है।