4 ट्रिक्स जिनसे आपके ब्रांडेड हैंडबैग सालों साल रहेंगे गुड कंडीशन में

4 ट्रिक्स जिनसे आपके ब्रांडेड हैंडबैग सालों साल रहेंगे गुड कंडीशन में

SHARE
Photo Courtesy : facebook.com/faburraggn
Ashu Das
क्या आपको भी ये शिकायत रहती है की इतना महंगा ब्रांडेड हैंड बैग लिया था पर जल्दी ख़राब हो गया ?
ब्रांडेड हैंडबैग लेने का तो शौक है लेकिन उसको मानतें कैसे किया जाये ये जानना भी तो ज़रूरी है न। हैंडबैग ही क्या ? चीज जितनी महंगी होगी वो उतना ही ज्यादा मैंटीनेंस भी मागेंगी।
इसलिए ब्रांडेड हैंडबैग लेने के बाद बहुत जरूरी है कि आपको ये भी पता हो कि उसका रखरखाव कैसे करना है यानि उसकी केयर कैसे करनी है ताकि वो ज्यादा समय तक आपका साथ दे सके।
हर किसी को अपना हैंडबैग बहुत प्यारा होता है। पर अगर आपको अक्सर ये शिकायत रहती है कि आपके दोस्तों के हैंडबैग तो सालोंसाल उनका साथ देते हैं खूब चलते हैं लेकिन आपका हैंडबैग कुछ महीनों में ही खराब हो जाता है। फिर चाहेे वो कितना ही महंगा क्यों न हो।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप उसकी केयर नहीं करती हैं। लेकिन हम आपको कुछ ऐसी टिप्स दे रहें हैं जिन्हें अपनाकर आपकी ये शिकायत भी दूर हो जायेगी।
1. लेदर हैंडबैग
आप एक टाइम पीरियड के बाद जैसे अपने जूतों को नियमित तौर पर उनकी पॉलिश करती हैं, क्योंकि जूतों को उसकी जरूरत, ठीक वैसे ही आपके लेदर से बने हैंडबैग को भी एक टाइम के बाद देखभाल की जरूरत होती है। बाजार में हैंडबैग की देखभाल के लिए ढेर सारे प्रोडक्ट मिलते हैं। आप चाहें तो उनका इस्तेमाल कर सकती हैं।
2. हैंडबैग की उम्र बढ़ाने के लिए
हैंडबैग की उम्र बढ़ाने के लिए उन्हें एक कोने में फेंकने के बजाय अपनी वॉर्डरोब में सीधा खड़ा करके रखें और उनके लिए एक निश्चित स्पेस बनायें। सभी हैंडबैग जिस कवर के साथ आते हैं कोशिश करें कि अपने हैंडबैग को उसी कवर में रखें।
3. निशान लग जाने पर
अगर आपके हैंडबैग पर किसी भी चीज का निशान लग गया है तो उसे तुरंत साफ करें बजाय ये सोचने के कि घर पर जाकर साफ करेंगी।। तभी हैंडबैग की चमक लंबे समय तक कायम रह पाएगी।
4. इस्तेमाल करें पाउच
आपने हैंडबैग में रखे हुए कॉस्मेटिक्स को अलग-अलग पाउच में रखें ताकि हैंडबैग के अंदर का कपड़ा खराब न हो।
इस तरह अगर आप अपने हैंडबैग का ख्याल रखेंगी तो वो भी आपका साथ देगा वो भी सालोंसाल।