ज्यादा एंटीबायोटिक दवांए लेने से महिलाओं में बढ़ सकती है वाइट डिस्चार्ज...

ज्यादा एंटीबायोटिक दवांए लेने से महिलाओं में बढ़ सकती है वाइट डिस्चार्ज की समस्या

SHARE
Photo Courtesy : Pexels
पीरियड से पहले या बाद में वाइट डिस्चार्ज आना एक बहुत ही स्वाभाविक सी बात है। मगर वाइट डिस्चार्ज का ज़्यादा आना बिलकुल भी सामान्य बात नहीं है। वक़्त रहते अगर डॉक्टर से इलाज न कराया जाए तो ये एक गंभीर समस्या बन सकती है।
वैसे तो वाइट डिस्चार्ज ज़्यादा मात्रा में आने की कई वजह हो सकती है जिसमे से एक है ज़्यादा मात्रा में एंटीबायोटिक दवांए लेना।
डॉक्टर्स की माने तो कई बार बुखार आने पर या सीज़नल बीमार पड़ने पर जब हम एंटीबायोटिक दवांए कहते है तो उसकी वजह से भी महिलों में वाइट डिस्चार्ज ज़्यादा होने की समस्या बढ़ सकती है। इसके लिए ज़रूरी है कि परेशानी शुरू होते ही डॉक्टर्स के पास जाया जाये और वक़्त रहते इसका इलाज कराया जाये।