गर्मियों में अपनी नाज़ुक और बेशकीमती आँखों को सुरक्षित रखें

गर्मियों में अपनी नाज़ुक और बेशकीमती आँखों को सुरक्षित रखें

SHARE
natural eye care tips
Photo Courtesy : Pure Natural Beauty

सनग्लासेज हर उम्र के लोगों को खूब भाते हैं और खास कर यंग जेनरेशन को, जिनके लिए ये उनका स्टाइल स्टेटमेंट है, कोई सनग्लासेज ज़्यादा कूल और समार्ट दिखने के लिए लगता है तो कोई अपनी आँखों की सुरक्षा के लिए

वैसे तो बाजार में लोकल स्टाइलिश, सनग्लासेज की कमी नहीं है और सस्ते होने की वजह से इनकी खूब बिक्री भी होती है। पर क्या आप जानते हैं इन सनग्लासेज में आप कूल तो लग सकते हैं पर आँखों की सुरक्षा के मामले में इनका ब्रैंडेड सनग्लासेज से कोई मुकाबला नहीं है।

ब्रैंडेड सनग्लासेज महंगे बेशक होते हैं पर पर आँखों की सुरक्षा के लिहाज़ से, ये महंगे का सौदा बिलकुल नहीं है। सूरज से निकलने वाली हानिकारक UV Rays (अल्ट्रा वॉयलेट किरणें) से आपकी नाज़ुक और बेशकीमती आँखों को सुरक्षित रखते हैं। आपकी आँखों को डस्ट से बचते हैं। आपके आँखों के रेटिना के लिए सुरक्षा कवच का काम करते हैं।

सनग्लासेज ख़रीदने से पहले जान ले की क्या ये ब्रैंड आपकी आँखों को 100% UV Rays से बचाने में समर्थ हैं। आपको बता दें की UVA Rays और UVB Rays आपकी आँखों को कई तरह से इफ़ेक्ट कर सकती है। आपको मोतियाबिंद हो सकता है, कई तरह के इन्फेक्शन हो सकते हैं। इसलिए जितना हो सके ब्रैंडेड सनग्लासेज ही यूज़ करें। UV-400 मार्क वाले sunglasses ही खरीदे ये आपको UVA और UVB दोनों से प्रोटेक्ट करगा।

सनग्लासेज में सबसे ज़रूरी है लैंस की क्वॉलिटी, उसका कलर और शेड। सनग्लासेज खरीदते समय ग्लेयर प्रोटेक्शन का भी ध्यान रखें। लैंस का मटेरियल बेहतर क्वॉलिटी का हो, स्क्रेच प्रूफ हो, लाइट वेट हो। जहाँ तक कलर की बात है आप ग्रे या यैल्लो कलर ले सकते हैं जो आपकी आँखों को सूरज की तेज़ रौशनी में मौजूद ब्लू लाइट से बचाता है। इसके अलावा डबल शेड्स वाले सनग्लासेज भी ले सकते हैं ।