सोने की ज्यूलरी नहीं ट्रेंडी दिखने के लिए ट्राई करें टेम्पल ज्यूलरी

सोने की ज्यूलरी नहीं ट्रेंडी दिखने के लिए ट्राई करें टेम्पल ज्यूलरी

SHARE
इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस की बात ही अलग होती है। चाहे शादी हो या पार्टी साड़ी, सूट और लहंगे जब महिलाएं पहनती है तो उनके चेहरे पर एक अलग सा नूर देखने को मिलता है। ट्रेंड और वक्त के साथ साड़ियों का दौर नहीं खत्म हुआ है। साड़ी पहनते वक्त अक्सर लड़कियों और लेडीज के मन में ख्याल आता है कि वो ज्यूलरी कैसे पहने। पुराने जमाने के हैवी जूलरी पहनकर लड़कियां अक्सर बाहर जाने से कतराती है, क्योंकि उन्हें ये ओलड फैशन लगता है। अलग आप भी कुछ इस तरह सोचते हैं और अपनी क्लासिकल लुक देना चाहती है तो टेम्पल ज्यूलरी (देवी-देवताओं की आकृति वाले आभूषण) ट्राई कर सकती है। इस तरह की जूलरी का फैशन कभी खत्म नहीं होता है और ये हर किसी साड़ी के लुक के साथ मैच करती है।
गोल गोल्डन नेक और इयरिंग पीस
सिल्क की रेड, पिंक या किसी भी अन्य डार्क शेड की साड़ी के साथ आप गोल गोल्डन नेक और इयरिंग पीस को ट्राई कर सकती है। आप चाहे तो सिर्फ नेक या इयरिंग दोनों में से किसी को भी कैरी करके खुद को नया लुक दे सकती हैं।
पत्थर के इयरिंग
अगर आप किसी पार्टी या नॉर्मल ऑफिस में ड्रेस या फिर टी-शर्ट कैरी करने वाली है तो आप पत्थर से बने इयरिंग ट्राई कर सकती है। इस तरह के इयरिंग आपको थोड़े हैवी जरूर लगेंगे लेकिन आप जचेंगे भी खूब।
चांदबाली
आप चाहें तो अनकट पोल्की और मोती वाली चांदबाली पहन सकती हैं, ये हर किसी पर अच्छे लगते हैं और पारंपरिक परिधानों, चाहे पलाजो सूट हो या अनारकली सूट हो इनके साथ पहनने से आपकी खूबसूरती में और चार-चांद लग जाएंगे।

Indian idol 🙏

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on