मानसून स्किन केयर टिप्स

मानसून स्किन केयर टिप्स

SHARE
Monsoon Skin Care Tips
Monsoon Skin Care

Deepshikha Singh, Guest Writer

बारिश भले ही हमें गर्मी से कुछ राहत दिलाती हो लेकिन इस मौसम में हमारी स्किन को खास केयर की आवश्यकता होती है। इस मौसम में स्किन पर इंफैक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है। तो आज हम आपको बता रहें कुछ आसान मॉनसून स्पेशल टिप्स।

1. पिंए खूब पानी- इस मौसम में स्किन का रूखा होना एक आम समस्या है। ऐसे मौसम में मॉइचराइजर का जरूर इस्तेमाल करें। कोशिश करें मॉइचराइजर ऐसा हो जिसमें एलकोहल की मात्रा ना हो।

2. टोनिंग भी है जरूरी- इस मौसम में स्किन पोर्स बंद हो जाते है। जिस कारण पिंपल होने का डर बना रहता है। मॉनसून में टोनर या गुलाबजल से फेस को साफ करें।

3. सनस्क्रीन को ना करें अवॉइड- अधिकांश लड़किया मॉनसून के मौसम मे स्नसक्रीन लगाना अवॉइड करती है जिस कारण इस मौसम स्किन बहुत जल्दी टैन हो जाती है। मॉनसून में मौसम का पता नहीं चलता जिस कारण धूप में जाने से पहले घर से 15 मिनट पहले सनस्क्रीन लगा कर निकलें।

4. हैवी मेकअप को कहें ना- मॉनसून में हैवी मेकअप लगाने से बचें। अगर कभी जरूरी हो तो वॉटर बेस्ड मेकअप का ही इस्तेमाल करें।

5. सफाई का रखें ख्याल- इस मौसम में इंफेक्शन फैलने का खतरा बना रहता है जिस कारण इस समय सफाई के प्रति अधिक सचेत रहने की जरूरत होती है। इस मौसम फेस का बार- बार हाथ ना लगाएं। बारिश में भीगने आने के बाद तुरंत नहाएं। बॉडी को मॉइश्चराइजड रखें।