फटी एड़ियों को बनाएं खूबसूरत

फटी एड़ियों को बनाएं खूबसूरत

SHARE
आप चाहे कितनी भी प्यारी, स्टाइलिश ड्रेस और सैंडल को कैरी कर ले लेकिन जैसे ही फटी एड़ियां सबके सामने आएंगी आपका स्टाइल स्टेटमेंट सब कुछ धरा का धरा रह जाएगा। जैसे हमारी स्किन और हेयर को खास देखभाल की जरूरत होती है ठीक उसी तरह हमारे पैरों को सर्दियो में कुछ खास देखभाल की जरूरत होती है। तो चलिए आज मैं आपको बताती हूं कि कैसे अपनी फटी हुई एड़ियों को खूबसूरत बनाया जाए।
रोज रात को एक चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच गुलाब जल व 1 चम्मच अरंडी के तेल के मिश्रण से एड़ियों पर मालिश करें। इस तरह पैरों की मालिश करने से आपको बिवाइयों से मुक्ति मिलेगी।
एक चम्मच शुद्ध मोम व एक चम्मच शुद्ध घी लें, इन्हें गर्म करें, यह दोनों पदार्थ घुल-मिल जाएंगें। अब आंच से उतार कर रूई से एक-एक बूंद दरारों में टपकाएं। इसले आपके पैरों की सिकाई हो जाएगी।
गर्म पानी में नमक या बोरेक्स पाउडर मिलाकर पांच मिनट तक उसमें पैर रखें, फिर धोएं इसके बाद कपड़ें से पोंछकर जैतून का तेल लगाएं। इससे आपकी फटी एड़ियों को राहत मिलेगी।