लेमन फेस मास्क से पाएं फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन नैचुरली

लेमन फेस मास्क से पाएं फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन नैचुरली

SHARE
Beauty Tips in Hindi
Beauty Tips in Hindi
ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन टोन किसे पसंद नहीं है। बल्कि ये विश तो हर लड़की की विश लिस्ट में सबसे टॉप पर होती है। लेकिन आज की लड़की मेकअप लगाना कम ही पसंद करती है। इसलिए नैचुरली ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन टोन पाना चाहती हैं तो ट्राई करें हमारे ये लेमन फेस पैक। घर में आसानी से तैयार ये फेस पैक 100% मैजिकल रिजल्ट देते हैं।
1. एक चम्मच टमाटर का जूस, एक चुटकी हल्दी और तीन चम्मच नींबू के जूस को एक साथ मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और 30 मिनट बाद धो दे। आपको बता दें टमाटर में लाइकोपीन और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं वहीँ हल्दी एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी होती है जो नींबू के मिलकर अद्भुत परिणाम देती है।
एक चम्मच नींबू का रस और शहद को, एक चम्मच दूध पाउडर के साथ मिलाएं। अगर पाउडर दूध नहीं है तो आप लिक्विड कच्चा दूध ले सकती है। कच्चा यानि बिना उबला दूध। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए। 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दे। इसके बाद पानी से धो ले। आप इस पैक का रोज़ भी स्किन की नैचुरली फेस क्लींज़िंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।