जानें अपनी स्किन क्रीम प्रोडक्ट्स के बारे में

जानें अपनी स्किन क्रीम प्रोडक्ट्स के बारे में

SHARE
hemlata

 

Hemlata Gautam
बाजार में एक स्किन प्रोडक्ट्स खरीदने जाओ तो कई बार कितना कन्फूजन बढ़ जाता है ढेरों क्रीम्स, जेल्स, लोशन और अब तो सिरम, BB creams, CC creams भी आ गई हैं। हर स्किन प्रोडक्ट एक से बढ़ कर एक होने का दावा करता है। करोड़ो के चेलेंज भरी एड। अब क्या करें कौन सा स्किन प्रोडक्ट चुने। इस राइटअप को पड़ने के बाद हम उम्मीद करते हैं आपकी ये कन्फूज़न चुटकी में दूर हो जाएगी। और अब आप जब भी मार्किट अपने लिए कोई स्किन प्रोडक्ट खरीदने जाएंगी तो बिना कन्फूजन के।
सबसे पहली बात जिस तरह आप सभी जानते है की हर स्किन अपने आप में खास होती है। किसी की ड्राई, किसी की ऑयली, तो किसी की कम्बाइन और नॉर्मल। हर स्किन की ज़रूरत भी दूसरी से अगल होती हैं। तो ऐसे में स्किन क्रीम्स का अलग होना भी लाज़मी है। तो चलिए जानते हैं अपने स्किन क्रीम्स के बारे में।
Creams And Lotion – क्रीम और लोशन ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट हैं जिन्हे पानी और ऑयल  बनाया जाता है। स्किन केयर के हिसाब से ये सबसे बेसिक प्रोडक्ट होते हैं।
Gels – जैल पानी और ऑयल को  बनाया गया एक इमल्शन है। इसका मतलब ये है कि इसमें पानी के मुकाबले ऑयल की मात्रा बहुत ही कम होती है। जैल ऑयली और पिम्पल वाली स्किन के लिए ख़ासतौर पर तैयार किये जाते है। जेल्स अलकोहल बेज़्ड होते हैं और लगभग आठ से दस घंटे तक आपकी स्किन की नमी को बनाये रखते हैं। ये आयल फ्री होने के साथ ही विटामिन बी युक्त होते है। जेल्स आपकी सिकन को मैजिकल रेडियन्स देते हैं और सबसे ज़रूरी ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स भी नहीं होने देते।
Serum – आज कल ब्यूटी वर्ल्ड में Serum काफी ट्रैंड में हैं। ये इतने लाइट होते हैं की स्किन में एक दम से समां जाते हैं। इसमें मौजूद रेटिनॉल और AHA स्किन न्यूट्रिशन के हिसाब से बहुत इफेक्टिव है।
CC Creams – CC Creams को ब्यूटी वर्ल्ड का रेवल्यूशन भी कहा जा सकता है ये आपके स्किन कॉम्प्लेक्शन को निखारने में बाकि क्रीम्स के मुकाबले ज़्यादा बेहतर है ।
BB Creams – BB Creams मेकअप फाउंडेशन का सबसे लाइट वर्जन है और फेस के दाग धब्बों को अच्छे से छिपती हैं।  हैवी मेकअप फाउंडेशन के मुकाबले ये आपकी स्किन को नेचुरल ब्राइट और यंग लुक देता है।