क्या आपने ट्राई किया ओट्स एलोवेरा फेस मास्क ?

क्या आपने ट्राई किया ओट्स एलोवेरा फेस मास्क ?

SHARE
Photo Courtesy : News Track

रोजाना सुबह के नाश्ते में ओट्स को काफी सेहतमंद माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि रोजाना नाश्ते में ओट्स खाने से लोग सेहतमंद रहते हैं। क्या आप जानते हैं कि ओट्स जितना आपके पेट के लिए अच्छा है उतना ही आपके चेहरे के लिए?

जी हां ओट्स का फेस मास्क आपके लिए काफी फायदेमंद रहता है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ओट्स का फेस मास्क कैसे बनाएं और ये कैसे आपके चेहरे को जवां बनाएगा।

एलोवेरा का प्रयोग काफी समय से दवाई के रूप में किया जा रहा है। इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी एलिमेंट मूहांसे, टैनिंग और इंफेक्शन जैसी समस्याओं से निजात दिलाता है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए आप ओटमील पाउडर में एलोवेरा जेल में मिलाकर चेहरेपर 3 से 5 मिनट तक का मसाज करें और सूखने के बाद उसमें पानी से धो लें।

इस फेस मास्क से डेड स्किन के साथ ही ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या भी दूर हो जाती है।