नीम से पाएं बेदाग़ त्वचा

नीम से पाएं बेदाग़ त्वचा

SHARE
नीम से पाएं बेदाग़ त्वचा

नीम एक और इसके फायदे अनेक। नीम को यूँ ही खूबसूरती का खज़ाना नहीं समझा जाता है। बस रोज़ टीवी पर अनेक ब्यूटी प्रोडक्टस देख देख कर हम, खूबसूरती की इस गोल्डन पत्तियों के बारे में भूल जाते हैं। स्किन प्रॉब्लम चाहे जो भी हो नीम की इन अनमोल पत्तियों में हर चीज़ का इलाज़ है। नीम की कड़वी पत्तियाँ ऐंटीऑक्सिडेंट, ऐंटीफ़ंगल और ऐंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है।

चलिए जाने है कब और कैसे करने नीम की इन पत्तियों का इस्तेमाल

1 अगर आपको मुहांसे हैं और आप इनसे छुटकारा पाने चाहती हैं तो नीम के सूखे पत्ते लेकर उसमें 2 चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में 3 बार कर सकती हैं।

2 पोर्स यानि त्वचा के रोमछिद्रों को कम करने के लिए भी आप नीम से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीम के सूखे पत्तों में संतरे के छिलके मिलाकर पीस ले। इसमें एक चम्मच शहद या एक चम्मच दही मिलकर फेस पैक बना कर लगाएं। इससे भी आप हफ्ते में तीन बार लगा सकती हैं।

3 अगर आपकी स्किन ड्राई है तो नीम पाउडर में कच्चा दूध मिलकर फेस पैक बनाये और इसका इस्तेमाल करें सप्ताह में 2 बार।

4 नीम का फेस पैक न सिर्फ स्किन को ठंडक देगा बल्कि थकान की वजह से चेहरे की खोई हुई रंगत भी वापिस आ जाएगी।