ये हैं कोलेजन मास्क के 5 लाभ

ये हैं कोलेजन मास्क के 5 लाभ

SHARE
Photo Courtesy : saian
कोलेजन मास्क आपके चेहरे के लिए सुपर फ़ूड की तरह हैं। इसके डेली इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को स्मूथ और कोमल बना सकती हैं।
बढ़ती उम्र के संकेतों को कम कर सकती है है वो भी बस इसके कुछ मिनटों के इस्तेमाल के साथ।
जब आप 30 साल की उम्र तक पहुंचते हैं, आपकी स्किन हर साल लगभग 1.5% अपने कोलेजन स्टोर खो देती है। और 40 साल की उम्र तक आपका शरीर पहले से ही लगभग 15% नेचुरल कोलेजन खो देता है। कोलेजन आपके शरीर में सबसे ज़्यादा मात्रा में मिलने वाला प्रोटीन है जो आपकी त्वचा को ताकत और लचीला बनाता है
2 से 3 महीने में एक बार स्किन की इलास्टिसिटी और फ्लेक्सिबिलिटी को बनाए रखने के लिए कोलाजन मास्क ज़रूर यूज़ करें।
कोलाजन मास्क स्किन को टाइट करता है और स्किन को साइन ऑफ़ एजिंग के इफेक्ट्स से भी बचाता है।
कोलेजन मास्क सुविधाजनक हैं और इसका उपयोग कहीं भी किया जा सकता है