फेस सीरम के लाभ

फेस सीरम के लाभ

SHARE
फेस सीरम के लाभ
फेस सीरम के लाभ

 

इशिका तनेजा, हॉलीवुड रिटर्न, 
ब्यूटी एक्सपर्ट एंड एग्ज़ीक्यूटिव 
डारेक्टर ऑफ़ एल्प्स कॉस्मेटिक क्लिनिक
फेस सीरम, कमाल का रेवेलुशनरी प्रोडक्ट। लेकिन ऐसे कितने लोग होंगे जो जानते हो कि इग्जेक्टली फेस सीरम क्या है, इसके क्या बेनिफिट्स हैं, इसे क्यों और कैसे यूज़ किया जाए ?
सीरम में स्किन को रिपेयर करने वाले तत्व कन्सेंट्रेटेड फॉर्म में होते हैं, जिस कारण ये बहुत कम मात्रा में लगता है और ज़्यादा असरदार होता है। जबकि क्रीम माइल्ड होती है इसी वजह से सीरम, क्रीम से बेहतर होते हैं।
अपनी स्किन को डीपली नरिश करने के लिए रोज़ सुबह फेस क्लीन करने के बाद ये हो सके तो लाइट स्क्रब करने के बाद कोलाजन सीरम का इस्तेमाल करें।
इसका डेली यूज़ आपकी स्किन को रिपेयर करके उसे प्रोटैक्ट और हाईड्रेट करेगा साथ ही एजिंग साइन्स को भी दूर करेगा। आप रात में सोने से पहले ए.एच.ए यानि अल्फा हाईड्रॉक्सी एसिड सीरम भी लगा सकते हैं।
ए.एच.ए सीरम में 14 एसिड होते हैं जो स्किन में कोलाजन तेज़ी से बनाकर उस पर झुर्रियां पड़ने से बचता है और आँखों के नीचे ब्लैकनेस दूर करने में भी मदद करता है। इस सीरम के रोज़ाना यूज़ से साइंस ऑफ एजिंग कम होंगे साथ ही स्किन भी निखरी और यंग नज़र आएगी।