3 टिप्स लिप्स को सॉफ्ट और टेन फ्री बनाए रखने के

3 टिप्स लिप्स को सॉफ्ट और टेन फ्री बनाए रखने के

SHARE
हमारे होंठ यानी लिप्स सिर्फ सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मियों में भी सूखे और बेजान हो सकते हैं अगर उनका ठीक से ख्याल न रखा जाए। हमारे लिप्स की स्किन बहुत पतली होती है जिसे सॉफ्ट और ग्लॉसी बनाये रखना इतना भी मुश्किल नहीं है। जानिये 3 सुपर डुपर टिप्स लिप्स को सॉफ्ट और टेन फ्री बनाए रखने के ।

via GIPHY

1 लिप्स को हर हफ्ते कम से कम एक बार एक्सफ़ॉलिएट ज़रूर करें। ताकि उसकी रूखी सुखी बेजान परत को आसानी से उतारा जा सके। ये एक तरह से लिप्स को स्क्रब करने जैसा ही है। बॉडी की तरह होंठों को भी एक्सफ़ॉलिएट करना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए आप शुगर में कुछ बूँद शहद की मिलाये और धीरे धीरे अपने लिप्स पर मसाज करें। इससे लिप्स पर से बेजान परत उतर जाती है। और लिप्स शाइनी और सॉफ्ट दिखते हैं।

via GIPHY

2 लिप्स को हमेशा मॉइस्चराइज़ करने के लिए शिया बटर या कोको बटर लिप बाम का इस्तेमाल करें।

via GIPHY

3 रात को सोने से पहले लिप्स पर शहद या लिप बाम ज़रूर लगाएं इससे लिप्स की टैन भी कम हो जाती है।