3 टिप्स जो सर्दियों में आपके चेहरे को देंगे सेलिब्रिटी जैसी चमक

3 टिप्स जो सर्दियों में आपके चेहरे को देंगे सेलिब्रिटी जैसी चमक

SHARE
Photo Courtesy : Azhar Khan
Ashu Das
नवंबर का महीना आते ही सर्दियों ने दस्तक दे दी है। सर्दियां आएंगी तो स्किन ड्राय और रफ तो होगी ही। स्किन को ड्रायनेस और रफनेस से बचाने के लिए आप बाजार में मिलने वाला ब्रांडेड मॉइश्चाइजर, कोल्ड क्रीम, केयर क्रीम का इस्तेमाल करेंगी। पर जो बात नेचुरल मॉइश्चाइजर में है वो बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में कहा।
बाजार में कई सारे नेचुरल मॉइश्चाइजर है लेकिन आप उन पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं कर सकती हैं। इसलिए इन सर्दियों में घर पर ही मॉइश्चाइजर बनाइए और चेहरे को नेचुरल निखार दीजिए।
घर में बनें मॉइश्चाइजर के कई फायदें हैं लेकिन साइड इफेक्ट कुछ भी नहीं है। इन सर्दियों में चेहरे पर घर में आसानी से मिलने वाली हनी, मलाई, नारियल का तेल अप्लाय कर सकती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इन चीजों को चेहरे पर अप्लाय करके ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।
केलाः अमूमन खाने में महिलाओं को केला पसंद नहीं आता है लेकिन केला महिलाओं की स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। केला में विटामिन ए और सी पाया जाता है जो डैमेज स्किन को रिपेयर करने में मददगार साबित होता है। सर्दियों में केले के पेस्ट में आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें।
मलाईः किसी भी घर के किचन में मलाई आसानी से मिल जाती है। सर्दियों में महिलाएं नहाने से 10 मिनट पहले हल्दी और मलाई मिलाकर लगाएं और हल्की मसाज करने के बाद 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे ना सिर्फ आपके चेहरे को नेचुरल मॉइश्चराइजर मिलेगा बल्कि स्किन पर कभी ड्रायनेस नहीं आएगी।
कोकोनट ऑयलः नारियल का तेल में लोरिक एसिड मौजूद होता है जो स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज करता है। तेल में मौजूद एंटी माइक्रोबल आपकी स्किन को झुर्रियों से बचाती है। आप कोकोनट ऑयल को हल्का सा गुनगुना करके चेहरे पर लगा सकती हैं। आप चाहे तो सप्ताह में तीन बार चेहरे पर नारियल के तेल से मालिश करके सो सकती हैं।