गर्मियों में स्किन रखें सुरक्षित

गर्मियों में स्किन रखें सुरक्षित

SHARE
Kangna Sharma
PC : Kangna Sharma

Deepshikha Singh, Guest Writer

 

समर आते ही सबसे पहले हमें स्किन की टेंशन सताती है। इस बार मैं  आपको बता रही हूँ  कुछ आसान और खास टिप्स। जिससे अपनाकर आप समर में भी रह सकती है ट्रेंशनफ्री।
1. सबसे पहले तो क्रीमी फेस वॉश को अपनी किट से बाहर करें क्योंकि इस कारण आपके फेस पर मिट्टी चिपकेंगी और पिंपस होने का खतरा रहेगा। ऐसे माइसराइजर चुने जिसमे जो ऑइल फ्री हो। साथ में जिसमें सिलिकॉल एसिड हो जो आपको देगा रिफ्रेश लुक
2. अपनी किट में ऐसे प्रोडक्ट को शामिल करने की कोशिश करें जिसमें एलोवीरा, ग्रीन टी और खीरा जैसे तत्व हो। गर्मियों ये हमको कूलिंग इफेक्ट देते है और स्किन को हाइड्रेट भी रखते है।
3. गर्मियों में अपने मेकअप ब्रश को साफ रखें क्योंकि एलर्जी की समस्या काफी बढ़ जाती है। पुराने मेकअप प्रोडक्ट को गलती से भी इस्तेमाल ना करें। समर के लिए बीबी क्रीम एक अच्छा ऑप्शन है।
4. समर में डार्क खूशबू वाले परफ्यूम से बचें। धूप में संपर्क में आने के कारण इन परफ्यूम से पिंगमटेंशन हो सकते है। गर्मियों में हल्की खूशबू वाले परफ्यूम का चुनाव करें।
5. गर्मियों में दिन में हैवी मेकअप करने से बचें। अगर आप मेकअप कर भी रही है तो ध्यान रखें रात को अपनी स्किन मेकअप रिमूवर से साफ करके ही सोएं। नहीं तो गर्मियों में स्किन प्रॉब्लम होने में देर नही लगती।