कैसे करें घर पर पेडीक्योर

कैसे करें घर पर पेडीक्योर

SHARE

Bharti Taneja, 
Founder of Alps Cosmetic Clinic
घर पर पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहले आधा टब गुनगुने पानी में एक चम्मच शैंपू, एक चम्मच नमक और थोड़ा सा एंटीसेप्टिक लोशन डालें
फिर पैरों को उसमें दस मिनट तक डिप करके रखें, ऐसा करने से नेल्स सॉफ्ट हो जाएंगे।
अब स्क्रबर की मदद से डेड स्किन रिमूव कर दें और नेल्स को काट कर फाइल कर लें।
इसके बाद क्यूटिकल पुशर की सहायता से क्यूटिकल्स को पुश करें और फिर क्यूटिकल कटर से निकाल दें।
लास्ट में पैरों पर मॉयश्चराइजिंग क्रीम से मसाज कर लें।
है न कमाल की टिप्स, अब पेडीक्योर के लिए आपको ढेरो पैसा खर्च करने की बिलकुल ज़रूरत नहीं है।