आईलाइनर एक इस्तेमाल अनेक – भारती तनेजा

आईलाइनर एक इस्तेमाल अनेक – भारती तनेजा

SHARE
Photo Courtesy : Urdu Palace

Bharti Taneja, 
Founder of Alps Cosmetic Clinic
आइए जानें कॉस्मेटोलॉज़िस्ट, ऐस्थिटीशियन व एल्पस कॉस्मेटिक क्लीनिक की फांउडर डॉयरेक्टर भारती तनेजा से आईलाइनर के  मल्टीपल इस्तेमाल के बारे में।
आईलाइनर आंखों की शेप डिफाइन करने और उन्हें आकर्षक बनाने में सहायक आईलाइनर को भी, आप कई और तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसे-
काजल के तौर पर- रूप-रंग को नज़र से बचाने वाले काजल के खत्म हो जाने पर आप Eyeliner का इस्तेमाल आंखों में काजल लगाने के लिए भी कर सकती हैं। वैसे तो आजकल मार्केट में ऐसी कई तरह की आई-पेंसिल उपलब्ध है जिन्हें आप काजल और Eyeliner दोनों के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
मस्कारे के तौर पर – Eyeliner का प्रयोग पलकों पर मस्कारा लगाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए Eyeliner के ब्रश को पलकों पर नीचे से ऊपर की ओर ले जाते हुए मस्कारा की तरह लगाना चाहिए। पर उससे पहले अपनी पलकों को आईलैश कर्लर से कर्ल जरूर कर लें।
बिंदी लगाने के लिए – श्रृंगार पर चार-चांद लगाने वाली बिंदी को लगाने के लिए आप Eyeliner का इस्तेमाल बखूबी कर सकती हैं। आप अपनी इच्छानुसार चाहें तो छोटी बिंदी लगा लें या फिर कोई डिजाइन भी बना सकती हैं।
ब्यूटी स्पॉट या टैटू के तौर पर – Eyeliner की मदद से आप जहां चाहें तिल बना सकती हैं। इसके अलावा Eyeliner की मदद से आप बॉडी के मनचाहे पार्ट पर टेम्पेरेरी टैटू भी बना सकती हैं।