एयरब्रश मेकअप से पाएं फोटोजनिक फेस

एयरब्रश मेकअप से पाएं फोटोजनिक फेस

SHARE
women makeup tip hindi
Photo : samuel-zlatarev

 

Ishika Taneja, Hollywood Returns, 
Beauty Expert & Executive Director of 
Alps Cosmetic Clinic

इन दिनों शादी में यादों को खूबसूरती के साथ संजोने के लिए एच.डी कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। फोटोग्राफी के लिए हाई डेफिनिशन कैमरे का इस्तेमाल होने से चेहरे पर माइन्यूट से माइन्यूट कमियां भी साफ दिखाई देने लग जाती हैं। ऐसे में जब हम मेकअप करते हैं तो कैमरे की वजह से ब्रश या स्पांज के निशान तक दिखाई देते हैं।

एच.डी कैमरे में आपका मेकअप कहीं लो-रेसोल्यूशन न रह जाए, इसके लिए ही एच.डी मेकअप का अविष्कार किया गया है। इस एच.डी मेकअप को एयरब्रश मेकअप कहा जाता है।

इस मेकअप में हाथों की जगह एयरगन मशीन का इस्तेमाल होता है। इसके ऑटोमैटिकली ब्लेंड हो जाने से चेहरे पर किसी भी तरह के निशान नहीं रहते। एयरब्रश मेकअप लाइट होते हुए भी चेहरे की छोटी से छोटी खामियां जैसे दाग-धब्बे, एक्ने आदि को पूरी तरह छुपा देता है और 100 परसेंट कवरेज देता है। इसी कारण हाई डेफिनेशन कैमरे से खींचे गए फोटो में भी दुल्हन बेदाग व निख़री नज़र आती है।

एयरब्रश मेकअप मशीन से किया जाता है जिस कारण इससे इंफैक्शन फैलने का खतरा नहीं रहता। केवल लिक्विड मेकअप की कुछ बूंदो को ड्रॉपर की मदद से मशीन में डालकर चेहरे पर स्प्रे कर दिया जाता है। बेस के साथ-साथ आईशैडो,आईलाइनर, लिपलाइनर और लिपस्टिक लगाने के लिए भी एयरब्रश का बखूबी इस्तेमाल हो रहा है। लिक्विड मेकअप इस्तेमाल होने की वजह से यह सौ प्रतिशत हाईजीनिक होता है।