एयरब्रश्ड मेकअप लुक चाहिए तो अपनाएं ये तरीका

एयरब्रश्ड मेकअप लुक चाहिए तो अपनाएं ये तरीका

SHARE
एयरब्रश्ड मेकअप लुक चाहिए तो अपनाएं ये तरीका
Photo Courtesy : Azhar Khan
खास दिन पर पर ख़ास दिखना किस लड़की को पसंद नहीं है। परफेक्ट मेकअप लुक चाहिए तो ट्राई करे ये टिप्स।
1. अपने मेकअप की शुरुआत करें क्लेंजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग से। एक लम्बे टाइम तक मेकअप को फ्रेश बनाए रखने के लिए आप अपने मॉइस्चराइज़र में इलूमिनेटिंग सीरम मिला कर स्किन पर अप्लाई करें।
2. इसके बाद एक गुड क्वालिटी मीडियम कवरेज बीबी क्रीम में हल्का-सा फ़ाउंडेशन मिलाकर ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ये ट्रिक अपनाने से आपको घर पर ही एयरब्रश्ड मेकअप फिनिश मिल जाएगी। मेकअप को सेट करने के लिए इस पर ट्रांस्लुसेंट पाउडर से बेस इस्तेमाल करें।
3. अपनी पसंद का आई शेड, लाइनर और लिप कलर से मेकअप को फिनिशिंग टच दें।