गर्मियों में मेकअप करते समय इन 4 चीजों का रखें ध्यान

गर्मियों में मेकअप करते समय इन 4 चीजों का रखें ध्यान

SHARE

मेकअप करना किस लड़की को पसंद नहीं होता लेकिन गर्मियों में यही मेकअप एक मुसीबत बन जाता है। हम मेकअप तो करना चाहते है लेकिन उसके बाद वाला वो ऑइली लुक गर्मियों में हमें मेकअप से दूरी बनाने के लिए मजबूर करता है। लेकिन आप कुछ आसान तरीको से इस मुसीबत को आसानी से दूर कर सकती है।

  1. फेसवॉश का चुनाव हो सही- जी हां, मेकअप की शुरूआत फेसवॉश से ही हो जाती है। ऐसे फेसवॉश का इस्तेमाल करें। जो स्किन से अतिरिक्त तेल को सोखें। फेस को टॉवल से ना पोंछकर हल्के हाथ से थपथपा कर सुखाएं।
  2. आइस क्यूब है बड़े काम की- मेकअप करने से पहले आइस क्यूब को फेस पर लगाए। ये आपके फेस को ऑइल फ्री लुक देगा।
  3. बेस हो वाटरप्रूफ- बेस का वाटरप्रूफ होना बहूत जरूरी है। खासकर गर्मियों मे ये और जरूरी हो जाता है। स्किन पर वाटरप्रूफ प्राइमर ही लगाए।
  4. लिक्विड फाउंडेशन से बचें- गर्मियों में लिक्विड फाउंडेशन लगाने की गलती से बचें। लिक्विड फाउंडेशन से आपके चेहरे पर जल्दी ऑइल दिखने लगेगा। जो आपके पूरे लुक को खराब कर देगा।