#summer झुलसती गर्मी में कैसे करें बालों की देखभाल

#summer झुलसती गर्मी में कैसे करें बालों की देखभाल

SHARE
Story By Deepshikha Singh, Guest Writer 

via GIPHY

गर्मियां आती ही हम सब अपनी स्किन,फेस का खास ख्याल रखते है। बाहर निकलते ही कोशिश करते है कि स्किन को किसी तरह बचाएं धूप की हानिकारक किरणों से। स्किन पर तरह- तरह के सनस्क्रीन लगाकर भी उसे प्रोटेक्ट करने की कोशिश करते है लेकिन इन सब के बीच हम से छूट जाती है बालों की देखभाल या यूं कहे कि बालों की खास देखभाल के लिए हम प्रायरिटी नहीं देते। आज हम आपको बता रहें है कुछ आसान टिप्स जिससे गर्मियों में अपनाकर आप अपने बालों में अलग ही शाइन ला सकते है।

via GIPHY

1. गर्मियों में जहां तक हो सकें बालों को हेयर ड्रायर से बचाएं। इससे बालों की टूटने की समस्या भी दूर होगी।

via GIPHY

2. वीकेंड में कोशिश करें बालों में नारियल ऑयल की जरूर मसाज करें। अगले दिन बालों को शैंपू से धो लें। इससे बालों को पोषण मिलेगा।

via GIPHY

3. गीले बालों में भूलकर भी कंघी ना करें। इससे बाल अधिक टूटेंगे और बालों की जड़ें भी कमजोर होगी।

via GIPHY

4. जब भी पूल में जांए कोशिश करें की बालों को आकर अवश्य धोंए।

via GIPHY

5. जब भी धूप में निकलें तो बालों को ढक लें। इससे आपके बाल धूप को हानिकारक किरणों से बचेंगे।

via GIPHY

6. महीने में एक बार कि हेयर स्पा लें। इससे आपके बालों में नई जान मिलेगी। पर ध्यान रखें गर्मियों में ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल बालों पर ना करें।