सना खान का 30 मिनट मानसून हेयर केयर रुटीन

सना खान का 30 मिनट मानसून हेयर केयर रुटीन

SHARE
अगर आप अपने बालों के लिए कुछ होम मेड हेयर केयर टिप्स ढूंढ रहे हैं तो एक्ट्रेस सना खान से ले प्रेरणा। सिटी वुमन मैगज़ीन के साथ सना खान ने शेयर किया अपने खूबसूरत बालों का राज़। जिन्हें अपनाकर आप भी घर बैठे पा सकती है। खूबसूरत, मुलायम, चमकदार, घने काले लम्बे बाल।
हेयर केयर बहुत ज़रूरी है मानसून में। एक सैलून में जाकर डीप कंडीशनिंग करना बहुत ज़रूरी है। डेली रूटीन में मैं अपने बालों को शैम्पू करने के बाद में बालों को कंडीशनर ज़रूर करती हूँ। जबकि में देखती हूँ की ज़्यादातर लोग अपने बालों की कंडीशनिंग पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते।
मैं 4 दिन में एक होम मेड हेयर मास्क बालों में लगाती हूँ। मैं रात को बालों में ऑइलिंग करने के बाद सुबह बाल धोने से पहले अच्छे से बालों में प्याज़ का जूस लगाकर मसाज करती हूँ और उसे 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ देती हूँ। उसके साथ ही घर पर ही मास्क बनती हूँ जिसमे दो चम्मच दही, दो चम्मच शहद, दो चम्मच बादाम या केस्टर ऑयल और दो अण्डों का सफ़ेद पार्ट लेती हूँ इन सबको मिक्स करती हूँ और फिर इस मास्क को ऊपर से बालों में लगा लेती हूँ।
इसके 30 मिनट बाद में इससे अच्छे से धो लेती हूँ। इस हेयर मास्क से आपको बहुत ही शाइनी बाल मिलेंगे। इसके अलावा प्याज़/ ओनियन जूस से हेयर फॉल रुकता है। बालों का टूटना बंद हो जाता है।