समर में हमेशा साथ रखें ये 6 प्रोडक्ट – निशि सिंह

समर में हमेशा साथ रखें ये 6 प्रोडक्ट – निशि सिंह

SHARE
Nishi Singh
Nishi Singh  
Beauty Expert & Celebrity Makeup Artist
हीट को बीट करने के लिए समर में हमेशा साथ रखें ये 6 प्रोडक्ट
सनब्लॉक: सबसे पहले तो जब भी घर से बहार जाएँ सनब्लॉक लगाना न भूलें। आपकी सनब्लॉक क्रीम कम से कम spf 50 की ज़रूर होनी चाहिए।
हाइड्रेटिंग मिस्ट : इसके अलावा अपने साथ अपने बैग में हमेशा हाइड्रेटिंग मिस्ट यानि हाइड्रेटिंग स्प्रे ज़रूर रखें। क्यूंकि इस तेज़ धूप और हॉट सीज़न में स्किन बहुत डीहाइड्रेट हो जाती है। हाइड्रेटिंग स्प्रे उसे करने से आपकी स्किन फ्रेश और खिली – खिली नज़र आती है।
ब्लॉटिंग शीट : अपने हैंड बैग में हमेशा ब्लॉटिंग शीट ज़रूर रखें और जब भी कभी पसीना आये तो उसे ही यूज़ करें। ये आपकी स्किन पर अननेसेसरी (अनावश्यक) ऑयल को बढ़ने से रोकेगा।
डिओडरेंट : समर में हमेशा क्लियर जैल वाला डिओडरेंट ही इस्तेमाल करें। ये जैल डिओडरेंट बाकी तरह के स्प्रे या क्रीम बेस्ड डिओडरेंट से ज़्यादा समय तक असरदार रहता है।
लूस कॉम्पैक्ट : फ्रेश और ऑयल फ्री और स्वेट फ्री स्किन के लिए इस सीज़न में लूस कॉम्पैक्ट पाउडर फेस पर अप्लाई करें।
विच हैज़ल : समर में टैनिंग की वजह से स्क्रबर्स का इस्तेमाल बहुत बढ़ जाता है ऐसे में स्किन पोर्स को मिनिमाइज़ और श्रिंक करने के लिए आप Witch Hazel का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये नैचुरली पोर्स को मिनिमाइज़ भी करता है और स्किन टाइटनिंग का भी काम करता है।