बर्थडे स्पेशल : कैसे बनी शर्मिला टैगोर भोपाल की ‘बेगम’

बर्थडे स्पेशल : कैसे बनी शर्मिला टैगोर भोपाल की ‘बेगम’

SHARE
Ashu Das
वक्त आता है और चला जाता है कब आपको एक पत्नी से मां का दर्जा मिल जाता है पता ही नहीं चलता। मां का दर्जा मिलते ही नई पीढ़ी आपको, अपने नहीं बल्कि आपके बच्चों के नाम से जानने लगती हैं। हम आज बात कर रहे हैं ऐसी शख्सियत की जिन्हें बेशक आज हम सैफ अली खान और सोहा अली खान की मां और करीना कपूर की सासू मां के रूप में जानते हैं।

अपने जमाने में वो बॉलीवुड की ना सिर्फ बेस्ट अदाकारा थी बल्कि घुंघट के जमाने में बोल्ड सीन देने से नहीं कतराती थी।

 

Приди в мои объятия/Aa Gale Lag Jaa (1973г.) 🎶:Wada Karo Nahin Chodoge Tum Mera Saath #shashikapoor #sharmilatagore #aagalelagjaa

A post shared by 💭 Дата создания:29.08.2017💭 (@indian_dreams1) on

शर्मिला टैगौर भारतीय सिनेमा का वो नाम है जिन्होंने 1967 में शक्ति सामंत की  फिल्म एन इवनिंग इन पेरिस‘ में पहली बार बिकनी पोज दिया था। ऐसा करने वाली शर्मिला टैगौर पहली इंडियन एक्टर्स थी।

Happy Birthday #sharmilatagore

A post shared by King SRK’s Army (@kingsrksarmy) on

वर्ष 1959 में आई फिल्म अपूर संसार से शर्मिला ने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था। शर्मिला कभी भी एक एक्टर्स के रूप में अपनी पहचान नहीं बनानी चाहती थी। वो एक डांसर के तौर पर काम करना चाहती हैं। वर्ष 1964 में आई फिल्म कश्मीर की कली‘ आई फिल्म को शर्मिला की करियर की बेस्ट फिल्म माना जाता है, क्योंकि इसी फिल्म के बाद उनके करियर ने ऊंची उड़ान भरनी शुरू की।

#SohaAliKhan #SharmilaTagore mother daughter #happywomensday #Womenday

A post shared by celebrity update (@bollywood_24x7_) on

ये बात बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि शर्मिला टैगौर का नाम रवींद्रनाथ टैगौर से जोड़ा जाता है। शर्मिला के पिता रवींद्रनाथ टैगौर के पोते के पोते थे। अगर ऐसा कहा जाए कि शर्मिला ने अपने जमाने में सारे रिकॉर्ड तोड़े दिए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि जिस जमाने में हम लोग रिलेशनशिप को तौबा कहते थे। उस वक्त शर्मिला और नवाब पटौदी रिलेशनशिप में थे। नवाब साहब, शर्मिला के प्यार में इतने दीवाने थे कि प्यार का इजहार करने के लिए रोजाना उन्हें गुलाब और खत जरूर भेजा करते थे। 4 साल तक रिश्ता रखने के बाद शर्मिला ने नवाब साहब से शादी कर ली।
अब शर्मिला हर मॉम के लिए एक इंस्पिरेशन है। नवाब साहब की मौत के बाद ना सिर्फ उन्होंने अपने आप को संभाला बल्कि अपने बेटे सैफ अली खान और बेटी सोहा अली खान का करियर डेवलप करने में हेल्प की। इतना ही नहीं रवीना हमेशा अपनी बहू यानि की करीना कपूर खान को इंडस्ट्री में काम करने के लिए सरहाती रहती हैं।