आपके बच्चे के झूठ बोलने की वजह कहीं आप तो नहीं ?

आपके बच्चे के झूठ बोलने की वजह कहीं आप तो नहीं ?

SHARE
Ashu Das
पैरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी परवरिश देने के लिए दिन रात एक कर देते हैं। चाहे किसी भी तरह वो अपने लाडलों की हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं, लेकिन जब वो लाडला झूठ बोलता हुआ पकड़ा जाता है ना तब दुख होता है। पैरेंट्स झूठ बोलते वक्त अपने बच्चों को डांट देते हैं, पर इसकी मूल वजह की खोज नहीं करते हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि ऐसी कौन सी वजह है जिसके कारण आपका लाडला या लाडली आपसे झूठ बोलने के लिए मजबूर हो गए हैं।
रोक-टोकः अक्सर मॉम घर में बच्चों को डांटती हैं कि ऐसा मत करो, वैसा मत को। एक हद तक रोक-टोक ठीक है लेकिन कई बार कुछ मसलों को प्यार से सुलझाना ज्यादा बेहतर रहता है।
आपसी लड़ाईः पैरेंट्स बनने के बाद कई मामलों में पति-पत्नी में झगड़ा होना ठीक है पर हर बात नहीं ना। घर में कोई सामान खराब होने या फिर बर्तन टूटने जैसी बातों पर अगर आप भी गुस्सा हो जाती है तो इसे इग्नोर कीजिए, क्योंकि इस तरह के झगड़े देखकर आपका बच्चा डांट से बचने के लिए झूठ का सहारा ले सकता है।
शक करनाः 21 सेंचुरी के बच्चों को थोड़ा सी प्राईवेसी चाहिए, पर पैरेंट्स शायद ये बात नहीं समझते हैं। ज्यादा देर मोबाइल या सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगे रहने के बाद कोई भी मॉम अपने बच्चे पर शक करने लगेगी जो की स्वाभाविक है। लेकिन वो गलतनहीं है तब भी उन्हें अपनी बात किसी के साथ शेयर करना या सफाई देना अच्छा नहीं लगता है। आजकल के बच्चों का झूठ बोलने के पीछे ये सबसे बड़ा कारण है।
पढाई का प्रेशरः महज 10  साल पहले की पढाई और आज की पढाई में जमीन-आसमान का अंतर आ गया है। बच्चों को पढाई का इतना बोझ है कि पूछो मत, जिसके कारण उन्हें परेशानी हो सकती है। इसलिए हो सकता है कि आपका बच्चा आपसे झूठ बोलता हो।
इन सब बातों पर थोड़ा सा गौर कीजिए और एक मां-बाप से ज्यादा अपने बच्चों का दोस्त बनने की कोशिश कीजिए। अगर आप उनसे दोस्ती करने में कामयाब रहते हैं तो यकीन मानिए वो ना तो कभी आपसे झूठ बोलेगा और ना ही आपके रिश्ते खराब होंगे।