दस्त लगने पर बच्चों को दे ये 4 चीजे – डॉक्टर गणेश...

दस्त लगने पर बच्चों को दे ये 4 चीजे – डॉक्टर गणेश नारायण चौहान

SHARE

बरसात और गर्मी का मौसम बच्चों के लिए अक्सर कई तरह की परेशानी का सबब बन जाता है। जिनमें से एक बहुत ही सामान्य पर गंभीर समस्या है बच्चों को दस्त होना। अचानक मौसम बदलने से भी बच्चों को दस्त लग सकते हैं। ऐसे में बच्चे को ख़ास देखभाल की ज़रूरत होती है। अपने इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं डॉक्टर गणेश नारायण चौहान के चार अचूक नुस्खे जिनका इस्तेमाल करके आप घर पर भी बच्चों की चिकित्सा कर सकती हैं।

1. दस्त लगने पर दूध की जगह बच्चे को सेब का रस पिलाना चाहिए हर थोड़ी थोड़ी देर में। इससे बच्चे को दस्त से जल्दी आराम मिलता है।

2. एक नींबू ले उसके चार टुकड़े करके उसे आधा लीटर पानी में तब तक उबाले जब तक पानी एक चौथाई न रह जाए। अब इस पानी को ठंडा (सामान्य तापमान) होने पर बच्चे को हर तीन घंटे में, तीन – तीन चम्मच पिलायें।

3. आप बिना दूध वाली चाय के पानी में कुछ बूँद नींबू की मिलाकर भी बच्चे को दिन में तीन से चार बार पीला सकती हैं।

4. बच्चों को दस्त लगने पर केला देना भी असरदार रहता है। इससे भी दस्त में जल्द आराम मिलता है। दस्त होने पर बच्चे को केले पर चीनी डालकर दिन में तीन बार केला खिलाएं।