VIDEO: खेलने से बच्चों को होते हैं ये सारे फायदे

VIDEO: खेलने से बच्चों को होते हैं ये सारे फायदे

SHARE
बिजी लाइफ में अक्सर पेरेंट्स बच्चों को बाहर खेलने से रोकते हैं। ज्यादातर वर्किंग पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे बाहर ना खेलें, लेकिन बच्चों का बाहर खेलना भी जरूरी है। बच्चों के बाहर खेलने से ना सिर्फ उनकी हेल्थ अच्छी होती है बल्कि उनके मानसिक विकास के लिए ये जरूरी है।
तो चलिए आज जानते हैं कि बच्चों का खेलना इतना जरूरी क्यों है…
मानसिक विकासः पिछले दिनों एक सर्वे में ये बात सामने निकलकर आई थी कि बाहर खेलने से बच्चे का मानसिक विकास तेजी से होता है। इतना ही नहीं बच्चे काफी एक्टिव होते हैं।
टीम वर्कः खेलों से हम टीम वर्क का कौशल सीखते हैं। आपका बच्चा सीखता है कि किस प्रकार टीम की विजय में योगदान दिया जा सकता है।
शारीरिक विकासः बाहर खेलने से बच्चों का शारीरिक विकास तेजी से होता है। इसके साथ ही बच्चों की हड्डियां और मांसपेशियां तेजी से खिंचती हैं जो उसने दिलों और दिमाग दोनों के लिए काफी फायदेमंद होती है।
इम्यूनिटीः जब आपका बच्चा खेलों में भाग लेता है तो आपके बच्चे की इम्यूनिटी बढ़ती है। इसके अलावा बच्चे को खुली हवा में छोड़ना अच्छा होता है ताकि उसे अपने आसपास कैसे लोग रह रहे हैं, वो कैसे रहते हैं सबकी जानकारी इकट्ठा हो सके।
धैर्यः खेल की गतिविधियों से शारीरिक सहनशीलता बढ़ती है। क्योंकि प्रत्येक गेम आख़िरी तक खेला जाता है जिससे आपका बच्चा सीखता है कि अधिक समय तक गर्मी में कैसे रहा जाता है।