सर्दियों में बेबी की मालिश के लिए परफेक्ट है ये 4 तेल

सर्दियों में बेबी की मालिश के लिए परफेक्ट है ये 4 तेल

SHARE
Ashu Das

सर्दियां बेशक इस बार ज्यादा ना पड़ रही हो, लेकिन बेबी की केयरिंग में कोई कमी नहीं बरती जा सकती है। दादी-नानी अमूमन बेबी को नहलाने से पहले मालिश करने की बात कहती हैं। मालिश बेबी की बॉडी के विकास के लिए बहुत बड़ा पार्ट होती है। सिर्फ दादी और नानी ही क्यों डॉक्टर भी हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए तेल से मालिश करने की सलाह देते हैं। सर्दियों में आप भी नहाने से पहले बेबी की मालिश करती हैं और कंफ्यूज हैं तो आज मैं आपको बताने वाली हूं आपकी बेबी की बॉडी के लिए कौन सा तेल

सरसों का तेल : हर घर में सरसों का तेल आसानी से मिल जाता है। नहाते समय भी बहुत से लोग हल्का गर्म सरसों के तेल का इस्तेमाल करने से ये बच्चों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इस तेल से रोजाना बच्चे की मालिश करने से जुकाम से बचाव रहता है और हड्डियां भी मजबूत रहती हैं।

ऑलिव ऑयल : सर्दी के मौसम में ऑलिव ऑयल बेस्ट है। इससे मालिश करने से बच्चे को किसी तरह की एलर्जी नहीं होती। ये तेल गर्म होता है, बच्चों को ठण्ड लगने से भी बचाता है।

तिल का तेल : तिल का तेल सर्दियों में हर किसी की बॉडी के लिए बेस्ट माना जाता है। सर्दियों के मौसम में तिल के तेल से मालिश करने ड्रायनेस से बचाता है। साथ ही तिल की गर्माहट से बेबी को सर्दी कम लगती है।

बादाम का तेल : बादाम के तेल में विटामिन ई मिलता है इससे बच्चों की मालिश करने से उनके दिमाग को मजबूती मिलती है।