डूंगरपुर की 100 बेटियाँ रोज़ लेती है आत्म रक्षा के लिए ट्रेनिंग

डूंगरपुर की 100 बेटियाँ रोज़ लेती है आत्म रक्षा के लिए ट्रेनिंग

SHARE

आज न सिर्फ आर्थिक बल्कि आत्म रक्षा के नज़रिये से भी देश की हर बेटी को मज़बूत होने की ज़रूरत है। देश के बड़े से बड़े शहर में बेटियों को आत्म रक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। वक़्त की नज़ाकत और ज़रूरत को देखते हुए। राजस्थान के डूंगरपुर में यहाँ के नगर परिषद् ने अपनी बेटियों के लिए मुफ्त जुडो कराटे प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया है।

यहाँ 5 से 15 वर्ष की आयु की बालिकाओ के लिए निशुल्क जुडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है मुख्यमंत्री वसंधरा राजे सिंधिया के जन्मदिन और अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर में बालिकाओ को आत्म रक्षा के लिए, नगरपरिषद् ने इस कार्य का शुभारंभ किया।

डूँगरपुर नगर परिषद के सभापति, के.के.गुप्ता का मानना है कि आज के सामाजिक परिवेश में हर बेटी को आत्म रक्षा के लिए प्रशिक्षण लेना बहुत जरूरी है। ताकि वो समय पड़ने पर अराजक लोगों से डटकर मुकाबला कर पाए।

डूंगरपुर नगर परिषद द्वारा शुरू की गई इस सकारात्मक पहल के ज़रिये रोज़ 100 बेटियाँ यहाँ प्रशिक्षण ले रही है। ये पहल सच में काबिले तारीफ़ है।