राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – स्‍मृति ईरानी के हाथों नेशनल अवॉर्ड देने पर...

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – स्‍मृति ईरानी के हाथों नेशनल अवॉर्ड देने पर विवाद

SHARE

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार बस कुछ ही देर में शुरू होने वाले हैं। पर उसे पहले ये खबर आ रही है की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले 60 से अधिक लोग इस सेरेमनी का हिस्सा नहीं बनेगे। क्योंकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केवल 11 लोगों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।

प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया ने खुद ट्वीट के ज़रिये इस खबर का खुलासा किया है। आज शाम 5.30 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विज्ञान भवन में विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

देश के राष्ट्रपति हर साल विजेताओं को अवार्ड देकर सम्मानित करते हैं। पर इस अवॉर्ड शो के रिहर्सल के दौरान जब ये खबर आई कि राष्ट्रपति सिर्फ 11 लोगों को अवॉर्ड प्रदान करेंगे और बाकि लोगों को सूचना प्रसारण मंत्री स्‍मृति ईरानी, सूचना प्रसारण (राज्‍य मंत्री) राज्‍यवर्धन सिंह राठौर और सूचना प्रसारण सेक्रेटरी नरेंद्र कुमार सिन्‍हा यह पुरस्‍कार देंगे। तो इस खबर को सुनने के बाद करीब 60 पुरस्‍कार पाने वालों ने इसका बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया। और सेरेमनी का हिस्सा न बनने का एलान किया है।