छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉग हैं सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म

छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉग हैं सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म

SHARE
how to promote small business in cheap way
Photo : Brooke Cagle

एक समय था जब मीडिया का मतलब सिर्फ अख़बारों, मैगज़ीन और टीवी तक ही समझ जाता था। पर आज हर देश और हर शहर में अपने काम और लेखों से एक लग ही पहचान बना रहे है आज के यंग ब्लोगर्स। आजाद ख्याल और बिंदास तरीके से आज बहुत ही उम्दा काम कर रहें हैं ये ब्लोगेर्स। न्यूज़ से लेकर मनोरंजन और एजुकेशन तक सब जगह आज इन ब्लोगर्स का बोलबाला है।

बात चाहे किसी जगह से जुडी खबर या समस्या की हो या बात हो लोकल से लेकर इंटरनेशनल प्रमोशन की। ब्लोगर्स हर सब्जेक्ट और फिल्ड में कमाल का काम कर रहे हैं। पहले जहाँ आपको एक इवेंट की प्रमोशन के लिए लाखों में पैसा ख़र्च करना पड़ता था वही काम अब पॉकेट मनी अमाउंट में भी लोग करा रहे हैं।

जी हाँ ये सच है। अगर आप घर से ही कोई छोटा मोटा बिज़नेस करते हैं। या अपने प्रोफेशन को और अपनी क़ाबलियत को लोगो तक पहुंचना चाहते हैं तो ब्लोगर्स से जुड़ कर भी आप ये काम कर सकते हैं। आज हर सोशल मीडिया पर इनके ग्रुप्स है जहां से आप इनसे कांटेक्ट कर सकते है। अपने बिज़नेस को बढ़ने और प्रमोट करने के लिए।