एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने किया I care for tomorrow का सपोर्ट

SHARE

भारत में बढ़ते प्रदूषण और वातावरण में घुल रहे जहर को लेकर हर कोई चिंतित है. विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत अन्य संस्थाओं की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन की ओर से प्रदूषण पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं. लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके, इसके लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. वातावरण को इंसान की आने वाली पीढ़ी के लिए कैसे बचाया जा सकता है, इसके लिए I care for tomorrow संस्था द्वारा एक अनोखी पहल चलाई गई है.

एनजीओ की पहल में एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने भी साथ दिया है और सभी लोगों को एक मैसेज दिया है.दीया मिर्जा ने कहा कि अगर हमें वाकई भविष्य और वातावरण की चिंता है और हम इसे सुरक्षित करना चाहते हैं तो हमें प्लास्टिक से परहेज करना होगा. फैन्स को मैसेज देते हुए दीया ने कहा कि सभी लोगों को प्लास्टिक से बनी पानी की बोतल, कप, क्रॉकरी और प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि प्लास्टिक वातावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है.