ऐसे करें अपनी क़ीमती ज्वैलरी की खास देखभाल

ऐसे करें अपनी क़ीमती ज्वैलरी की खास देखभाल

SHARE
ऐसे करें अपनी क़ीमती ज्वैलरी की खास देखभाल
Photo :Cornelia Ng
Deepshikha Singh, Guest Writer
अपनी कीमती ज्वैलरी को ख़राब होने से बचाना सच में कई बार एक बहुत ही बड़ा चैलेंज लगता है। खासकर बरसात के मौसम में। अगर आप अपनी ज्वैलरी के रंग / पॉलिश को खराब होने से बचाना चाहती हैं। तो फॉलो करें मेरे इन टिप्स को।
1. चांदी की ज्वैलरी को नमी से बचाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है गुनगुने पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर मिलाएं। अब इसमें चांदी के गहनों को आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें और ब्रश से हल्के हाथ से काफ करें। ये करने से आपकी ज्वैलरी चमक उठेगी। इसके बाद इसे अच्छे से सूखा लें।
2. ध्यान रखें कि चांदी की ज्वैलरी को एयर टाइट डिब्बे/बॉक्स में ही रखें। जिससे की उसमें हवा और लाइट सीधे न पड़े। सीधे लाइट पड़ने से ज्वैलरी खराब हो सकती है।
3. सोने, चांदी, डायमंड और प्लेटेनियम ज्वैलरी को एक साथ एक ज्वैलरी बॉक्स में ना रखें। क्योंकि एक साथ रखने से ज्वैलरी खराब हो सकती है।
4. ज्वैलरी को हमेशा परफ्यूम. कॉस्मैटिक और ब्लीच आदि से बचाकर रखें। हो सके तो ये सब लगाने के कुछ देर बाद ही ज्वैलरी पहनें।
5. मोती की ज्वैलरी को मलमल के कपड़े में ही बांधकर कर रखें। इस ज्वैलरी को पेपर वगैरह में ना रखें। इससे इसके मोती पड़ हो सकते है।