फूलों से आसानी से खत्म होगा सिर का दर्द

फूलों से आसानी से खत्म होगा सिर का दर्द

SHARE
Photo Courtesy :globalfoodbook
फूलों को इस्तेमाल इजहार-ए-मोहब्बत, घर को सजाने और पूजा के लिए किया जाता है। फूलों की खुशबू कहीं भी जाती है तो मन भी महक उठता है। इंडिया में कितने सारे फूल मिलते हैं लेकिन चमेली के फूल की बात अलग है। जब इसकी महक वातावरण में घुलती है तो एक अलग एहसास होता है। चमेली का फूल सिर्फ खुशबू और सजावट के लिए नहीं बल्कि सिरदर्द को खत्म  करने के लिए भी कर सकते हैं।
लेप का कर सकते हैं यूजः  मीण इलाकों में अक्सर ये फूल आसानी से मिल जाता है, सिर दर्द होने पर पर चमेली के फूलों का लेप बनाकर सिर पर लगा सकते हैं। इस लेप को कुछ देर तक लगा रहने दें, कुछ देर बाद आपको फील होगा कि कैसे आपका सिर दर्द खत्म हो गया।
कैसे करें यूजः चमेली का फूल टाउन में मिलना मुश्किल हो सकता है, पर बाजार में चमेली के फूल का ऑयल आसानी से मिल जाता है। इस तेल में थोड़ा सा नारियल का तेल मिक्स कर लें और फिर सिर पर मसाज करें।चमेली के फूल में एक खास तत्व मिलता है, जो आपके शरीर की मांसपेशियों को आराम पहुंचाता हैं।
चमेली के फूल / जैसमिन फ्लावर का इस्तेमाल और कैसे-कैसे किया जा सकता है ये मैं आपको बताउंगी अगली पोस्ट में। चमेली के फूल से सिर दर्द भगाने का ये नुस्खा था मेरी मॉम का, अगर आपके पास भी ऐसी कोई नुस्खा है तो जरूर शेयर करें हमारे साथ।