स्लिम बॉडी और हार्ट के लिए फायदेमंद है लहसुन वाली चाय

स्लिम बॉडी और हार्ट के लिए फायदेमंद है लहसुन वाली चाय

SHARE
घर हो या फिर ऑफिस आज के दौर में किसी भी शख्स का चाय के बिना गुजारा हो ही नहीं सकता है। चाय ना सिर्फ बॉडी को एनर्जी देती है बल्कि पूरा दिन फ्रेश रखती है। अगर आप भी डेली की लाइफ में वही दूध और चीनी वाली चाय पीकर बोर हो गए हैं और कुछ नया चाहते हैं तो लहसुन वाली चाय ट्राय करके देखिए।
कैसे बनाएं लहसुन वाली चाय
1- एक लहसुन की कली
2- एक गिलास पानी
3- एक चुटकी कसा हुआ अदरक
4- एक चम्मच नींबू का रस
5- एक चम्मच शहद
एक गिलास पानी में अदरक और लहसुन को पीसकर उबाल लें, इसके बाद थोड़ा देरी आंच से उताकर हल्का ठंडा होने दे। जब ये पानी हल्का ठंडा हो जाए इसे छानकर नींबू और शहद मिलाकर पिएं।
लहसुन की चाय के फायदे
रोज सुबह ये चाय पीने से आपकी बॉडी का मेटाबोलिज्म ठीक रहता और ये बात हम सभी जानते हैं कि जब मेटोबोल्जिम सही होगा तो हमारी बॉडी स्लिम और फिट रहेगी।
इस चाय से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है। इससे दिल की बीमारियां नहीं होती है।
लहसुन वाली चाय के सेवन से शरीर में मौजूद टॉक्सिक आपके शरीर से एक्स्ट्रा फैट को बर्न करने में हेल्प करता है।