लेज़र टीथ वाइटनिंग

लेज़र टीथ वाइटनिंग

SHARE
laser teeth whitening in hindi
Photo Courtesy : IndiaMART

सफ़ेद मोतियों जैसी माधुरी जैसी स्माइल किसकी चाहत नहीं है। दाँतों को सफ़ेद करने की पुरानी इस तकनीक को अब आप भूल जाइये। अब आप भी एक खूबसूरत मोतिओं जैसी मुस्कान पा सकते है, लेज़र टीथ वाइटनिंग के ज़रिये।

प्रक्रिया: लेज़र टीथ वाइटनिंग, लाइट से की जानेवाली ब्लीचिंग है। इसमें एलईडी या हैलोजन लाइट की मदद से दांतों को सफ़ेद किया जाता है। दाँतों की क्लीनिंग करने के बाद लेज़र लाइट के ज़रिये दाँतों की पॉलिशिंग व शेडिंग की जाती है।

दाँतों को सफ़ेद करने की पुरानी तकनीक कई दिन ले जाती है क्यूंकि उसमे डेंटिस्ट को एक एक दांत पर काम करना पड़ता उसके मुकाबले इस तकनीक के ज़रिये आप सिर्फ एक घंटे में अपने दागी और पीले दाँतों से छुटकारा पा सकते हैं। जिसका असर बारह महीनों तक रहता है। बस लेज़र टीथ वाइटनिंग ट्रीटमेंट लेने के बाद आपको स्पेशल टूथपेस्ट व डेंटल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना होता है।

अगर आप भी लेज़र टीथ वाइटनिंग ट्रीटमेंट लेना का मन बना रहे हैं तो पहले तसल्ली से एक अच्छे डेंटल क्लीनिक में जाकर के अनुभवी डेंटिस्ट से मिले और इस ट्रीटमेंट के नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों पॉइंट्स पर पूरी जानकारी ले।