मलाला यूसुफजई की बायोपिक ‘गुल मकाई’ का मोशन पोस्टर रिलीज

मलाला यूसुफजई की बायोपिक ‘गुल मकाई’ का मोशन पोस्टर रिलीज

SHARE

मलाला युसुफजाई इस नाम से भला कौन वाकिफ नहीं है। मलाला की असली ज़िंदगी से जुड़े कई किस्से आपने खबरों में सुने भी होंगे। पर अब आप बहुत ही जल्द मलाला की रियल लाइफ पर बनी फिल्म को बड़े पर्दे पर करीब से देख पाएंगे।

हाल ही में नोबेल पुरुस्कार विजेता मलाला युसुफजई की बायॉपिक ‘गुल मकाई’ का पोस्टर रिलीज सोशल मीडिया के ज़रिये रिलीज़ किया गया है। जिसे खूब तारीफें भी मिल रही है। इसमें मलाला युसुफजई हाथ में एक जलती हुई किताब लिए नज़र आ रही है।

मलाला युसुफजाई पाकिस्तान की ऐक्टिविस्ट हैं। 2012 में तालिबानियों ने उन्हें गोली मार दी थी। लेकिन ब्रिटेन में मलाला का इलाज हुआ और वो बच गईं। मलाला को 2014 में शांति नोबेल पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

बैकग्राउंड में कबीर बेदी अपनी दमदार आवाज में इस टीज़र की कहानी बताते हुए सुनाई दे रहे है कि ‘यह तब की बात है जब जिहाद और धर्म के नाम पर तालिबान पाकिस्तान और अफगानिस्तान को तबाह कर रहा था, तभी पाकिस्तान के एक छोटे वे गांव से एक आवाज उठी।’