सर्दियों में लगाएं लिक्विड मेकअप

सर्दियों में लगाएं लिक्विड मेकअप

SHARE
सर्दियां आ गई हैं कपड़ें और जूते तो तैयार हो गए हैं। सुबह से लेकर शाम तक की लाइफस्टाइल में चेंज आ गया है लेकिन आपकी स्किन पर लगने वाला मेकअप हर मौसम में एक जैसा ही है। इस सवाल का जवाब हां हैं तो आपको एक बार और सोचने की आवश्यकता है क्योंकि गर्मी वाला मेकअप सर्दियों में करने से आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है। जी हां सर्दियों में एक अलग लाइफस्टाइल के साथ आपको जरूरी है अलग मेकअप का इस्तेमाल करने की। आज मैं आपको देने जा रही हूं कुछ ऐसे मेकअप टिप्स…
लिक्विड फाउंडेशनलिक्विड फाउंडेशन :  गर्मियों में सभी लेडीज हार्ड फाउंडेशन का यूज मेकअप में करती हैं, लेकिन सर्दियों में चेहरे पर लिक्विड फाउंडेशन ही लगाना चाहिए। जिन गर्ल की स्किन ड्राई है उन्हें सर्दियों में फाउंडेशन का यूज करने से बचना चाहिए। वहीं, जिनकी स्किन ऑयली हैं उन्हें क्रीमी या पाउडर फाउंडेशन का यूज करना चाहिए।
आईलाइनर : आंखों के श्रृंगार के बिना मेकअप अधूरा माना जाता है, सर्दियों में नॉर्मल लाइनर की बजाय जेल आईलाइनर लगाए। अगर आप आईशैडो यूज करती हैं तो क्रीम वाला यूज करें। पलको पर आप आम दिनों की तरह की वॉटरप्रूफ मस्कारे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
लिपस्टीक से पहले लिप बाम : गर्मियों में कई महिलाएं लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम नहीं लगाती हैं, लेकिन सर्दियों में ऐसा बिल्कुल ना करें। होठों की नमी बरकरार रहे इसके लिए होठों पर लिप बाम या वैसलीन जरूर लगाएं। क्रीमी लिपस्टिक लगाएं, मैट लिपिस्टक या ज्यादा देर तक लिपस्टिक लगाए रखने से बचें क्योंकि ऐसा करने से आपके होठ रुखे हो सकते हैं।