आपके बालों को एक्स्ट्रा शाइनी और सॉफ्ट बनाएगा ये हेयर मास्क

आपके बालों को एक्स्ट्रा शाइनी और सॉफ्ट बनाएगा ये हेयर मास्क

SHARE
hair tips in hindi
Aloe Vera hair mask for winter
Hemlata Gautam
अब आप पा सकती है सेलेब्रिटीज़ जैसे चमकदार, मुलायम और रेशमी बाल, बस एक आसन घरेलू उपाय से। ये होममेड हेयर केयर टिप न तो बहुत ज़्यादा टाइम लेने वाली है और न ही बहुत मेहनत लगने वाली है।
मैं बात कर रही हूँ मैजिकल बूटी एलोवेरा की जो न सिर्फ आपकी स्किन बल्कि बालों के लिये भी किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आपके बालों की चमक कहीं को गई है। वो बहुत ड्राई हो गए है या बहुत झड़ रहे हैं या बालों में डेंड्रफ हो गया है तो आप एलोवेरा पर आंख बंद कर के विश्‍वास कर सकते हैं। तो पढ़िए कैसे बनेगा ये 30 सेकंड में ये मास्क।
एलोवेरा हेयर मास्क : 3 टेबलस्पून एलोवेरा जैल, 2 टेबलस्पून हल्का गर्म ऑलिव ऑयल और एग वाइट यानि अंडे का सफ़ेद पार्ट (सिर्फ एग वाइट इस्तेमाल करने से बालों में स्मेल नहीं होती)। इन तीनों चीजों को अच्छे से एक साथ मिक्स करें और कम से कम 10 -15 मिनट बालों मे लगा रहने दे। इसके बाद हल्के गर्म पानी से धो ले।