ऐसे करे मानसून में स्किन क्लींजिंग

ऐसे करे मानसून में स्किन क्लींजिंग

SHARE
Photo Courtesy : HomeRemedyHacks

मानसून का मौसम सबसे खूबसूरत मौसम होता है। ऐसे में हमें अपनी स्किन की क्लीनिंग का बरसात में ख़ास ख्याल रखने की ज़रूरत होती है। सिर्फ कॉटन पर क्लींजिंग मिल्क लेकर साफ़ करने से काम नहीं चलेगा। स्किन की डीप क्लीनिंग भी बहुत ज़रूरी है।

ऐसे करें स्किन की डीप क्लींजिंग :
कच्चे दूध में नीम्बू डाल कर उसे फाड़ ले। गैस को तब तक बंद न करे जब तक दूध अच्छे से वो फट न जाए अब इससे ठंडा कर ले और बचे पानी और बचे दूध के सॉलिड / छैना को अलग कर ले। ठंडा होने पर दूध के इस सॉलिड / छैना से स्किन स्किन की 5 से 7 मिनट तक मसाज कीजिये और इसके बाद इसे गीले कॉटन या वेट टिशू से क्लीन कर लें।

एक तो इससे पोर्स डीपली क्लीन हो जायेंगे और दूसरा आपकीडल स्किन मानसून में भी दिखेगी दमकती और खिली खिली।