बस 1 मिनट में गायब हो जायेगे सारे ब्लैकहेड्स

बस 1 मिनट में गायब हो जायेगे सारे ब्लैकहेड्स

SHARE

Ishika Taneja, Hollywood Returns, Beauty Expert & Executive Director of Alps Cosmetic Clinic.

Ishika Taneja, Hollywood Returns, 
Beauty Expert & Executive Director of 
Alps Cosmetic Clinic
 बादाम व दलिया स्क्रब- इस स्क्रब के लिए बादाम व दलिया को दरदरा पीस कर पाउडर बना लें। इसमें एक चुटकी हल्दी और संतरे का जूस मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 1-2 मिनट तक स्क्रब करने के बाद साफ पानी से धो लें। इस स्क्रब के इस्तेमाल से जो ब्लैक हैड्स हैं वो निकल जाएंगे और नियमित इस्तेमाल करने से ब्लैकहैड्स होने के चांस कम हो जाते हैं।
दालों का स्क्रब- घर पर ब्लैक हैड्स रिमूव करने के लिए दरदरी पिसी मसूर की दाल, एक चम्मच ऑरेंज पील पाउडर, आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी और जौ के आटे को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बनाएं और हल्के-हल्के हाथों से रगड़ें। सूख जाने पर पानी से इसे धो दें। इस स्क्रब को रोजाना करने से ब्लैकहैड्स होने के चांस कम रहते हैं।
वॉल्नट स्क्रब- बाजार में उपलब्ध वॉल्नट पील पाउडर से ये स्क्रब बना सकती हैं। इसके लिए एक बड़ा चम्मच वॉल्नट पील पाउडर में एक छोटा चम्मच केओलीन पाउडर, मलाई व शहद की कुछ बूंदें डालकर पेस्ट बनाएं और इससे स्क्रब करें। इस स्क्रब को करने से ब्लैकहैड्स रिमूव हो जाएंगे।
आइस टोनर- स्क्रब के बाद पोर्स खुल जाते हैं, इन पोर्स को अगर बंद न किया जाए तो ब्लैकहैड्स जल्दी वापस आ सकते हैं। पोर्स को बंद करने के लिए स्क्रब के बाद बर्फ के टुकड़े को मलमल के कपड़े में लेकर पूरे फेस पर रब करें और फिर स्किन टोनर लगा लें।
टोमैटो पैक- पोर्स को बंद करने के लिए आप पैक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का पल्प मिलाकर पैक बनाएं और अपने फेस पर लगाएं। टमाटर के अंदर स्किन को टाइटनिंग प्रदान करने की क्वाॅलिटी होती है। टमाटर का पल्प निकालकर चेहरे पर मलने से ओपन र्पोस कम होते हैं।
फ्रूट पील- ब्लैकहैड्स को रिमूव करने के लिए फ्रूट पीलिंग करवाना भी एक अच्छा ऑप्शन है। पीलिंग एक नैचुरल प्राॅसेस है जिसमें स्किन को डीप क्लीन करके स्क्रब किया जाता है। फ्रूट पील के अंदर फेस की क्रीम और डिफरेंट फ्रूट जूस से मसाज की जाती है। फ्रूट जूस में कुछ ऐसे न्यूट्रीशियस एलिमेंट होते हैं जो स्किन को डीप क्लीन करके फ्लाॅलैस लुक देते हैं साथ ही मसाज से ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है।
वेज पील- वैज पील थोड़ी हार्ड होती है इसीलिए लड़कों के स्किन के लिए ये परफेक्ट होती है। वैजीटेबल एक्सट्रेट में शामिल ढ़ेरों विटामिन्स, मिनरल्स व न्यूट्रीयंट्स त्वचा पर जादूई निखार लाते हैं और डेड स्किन को रिमूव करके स्किन सेल्स को रीजुविनेट भी करते हैं।
बेकिंग सोडा- खाने में चुटकी भर बेकिंग सोडा उसके स्वाद को बढ़ा देता है, इसीलिए तो ये हम सभी के घर में आसानी से मिल भी जाता है। आपके किचन का ये प्रोडक्ट ब्लैकहैडस की भी समस्याओं को दूर करने में काफी कारगर है। इस प्राॅब्लम से बचने के लिए थोड़े से बेकिंग सोडा को पानी में घोल कर प्रभावित स्थान पर लगाएं। हल्के-हल्के से रब करने के बाद 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो दें।